रायबरेली:जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
रायबरेली: गंगा स्नान के लिए जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में सड़क किनारे खड़ी महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना रायबरेली जिले के शहर कोतवाली स्थित सिविल लाइन की है. बरगद चौराहे के पास रविवार सुबह अमेठी जिले के पूरे ननकऊ मजरे चिलुली मोहनगंज के निवासी छेद्दु अपनी पत्नी बरजमा के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. छेद्दु ने किसी काम की वजह से अपनी बाइक सड़क किनारे रोकी और चले गए.
बाइक के पास छेद्दु की पत्नी खड़ी थीं. इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बरजमा को रौंद दिया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.