रायबरेली: जिले में एक शिक्षक पंकज द्विवेदी अपनी तनख्वाह से 18 अप्रैल से विद्यालय की रसोईं में सैकड़ों गरीब लोगों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. साथ ही गरीब मजलुमों को सैनिटाइजर व मास्क भी उपलब्ध करा रहे.
रायबरेली: अपनी तनख्वाह से सैकड़ों गरीबों का पेट भर रहे शिक्षक पंकज द्विवेदी
रायबरेली जिले में एक अध्यापक पंकज द्विवेदी अपनी तनख्वाह से गरीब असहाय लोगों को भर पेट भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही गरीबों को मास्क व सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं.
गरीबों को बांट रहे खाना
शहर के रायपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात पंकज द्विवेदी ने अपने उच्चाधिकारियों की अनुमति से विद्यालय के रसोईयों के साथ मिलकर खाना तैयार करने का बीड़ा उठाया. खाना बनाने में सोशल डिस्टेंटिंग से लेकर मास्क के साथ ही स्वच्छता में भी चूक नहीं की गई. पीने के लिए बोतल बंद पानी के साथ ही गरीबों को सैनिटाइजर व मास्क भी देने की व्यवस्था की गई.
साथी अध्यापक दे रहे साथ
पंकज सैकड़ों लोगों के लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था करते हैं और उसे जिला प्रशासन को सौंप देते हैं. जिला प्रशासन फिर जरूरतमंदों तक खाने का पैकेट पहुंचाती है. पंकज ने बताया कि खाना तैयार करने में उनके कुछ अध्यापक साथी साथ दे रहे हैं, लेकिन वह पैसे की मदद किसी से नहीं लेते. वह अपनी तनख्वाह से ही गरीबों का पेट भर रहे हैं.