उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से स्कूल वैन टकराई, बाल बाल बचे बच्चे - स्कूल वैन से ट्रक टकराई

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के डलमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से सोमवार को एक स्कूल की वैन जा टकराई. टक्कर में करीब 6 से अधिक घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ट्रक से स्कूल वैन जा टकराई

By

Published : Aug 19, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई का बाग स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े हुए ट्रक में जा टकराई. जिससे करीब 6 से अधिक छात्र घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया.

जानकारी देते प्रभारी चिकित्सक.

इसे भी पढ़ें :- रायबरेली: दस एकड़ भूमि पर बनेगी फोर्जड व्हील प्लांट की टाउनशिप


ट्रक से स्कूल वैन जा टकराई-

  • मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई का बाग स्थित पेट्रोल पंप का है.
  • गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल पाखरौली की बस दोपहर को बच्चों को घर ले जा रही थी.
  • बस जैसे ही पेट्रोल पंप पहुंची तो रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराई.
  • टक्कर की आवाज सुनने का बाद आसपास के लोग आ गये.
  • घायल बच्चों को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया गया.
  • ज्यादातर बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

स्कूल बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद करीब 7 बच्चों को सीएचसी लाया गया था. सभी को उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है.
-डॉ आदर्श, सीएचसी प्रभारी चिकित्सक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details