रायबरेली: नौसेना में तैनात रायबरेली के एक युवक की समुद्र में डूब जाने से मौत हो गई. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर समुद्र में मिला. उनका शव बुधवार को गांव लाया जाएगा. इसके बाद उन्हें यहां अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.
आठ नवंबर को हुआ हादसा
रायबरेली के मिल एरिया के घुराडीह निवासी शुभम सिंह भारतीय नौसेना में विशाखापत्तनम में तैनात थे. एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित ने बताया कि विशाखापत्तनम युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा में तैनात नौसैनिक शुभम सिंह समेत 6 जवान डेक पर खड़े रहने के दौरान आठ नवंबर को तूफान की चपेट में आ गए थे. इनमें से 4 को मौके पर ही रेस्क्यू कर लिया गया था. एक की डेड बॉडी मिली थी. छठा शुभम लापता था. नौसेना को दो दिन बाद उनका शव मिला. बुधवार की सुबह करीब 8 बजे तक शहीद शुभम का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट लाए जाने की सूचना है. पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया जाएगा और अंतिम विदाई दी जाएगी.
राजकीय सम्मान से होगी विदाई
शुभम सिंह की अंतिम विदाई पूरे राजकीय सम्मान से होगी. इसके लिए स्थानीय प्रशासन और रायबरेली पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
मचा हाहाकार
अमावां ब्लाक की ग्राम सभा डेडैया मजरे घुराडीह में शुभम की मौत की खबर पहुंचते ही हाहाकार मच गया. पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. गांव ही नहीं आसपास के इलाके के लोग भी इस घटना से काफी व्यथित हैं. उनके घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है.