उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: चारपाई के नीचे पड़ा मिला अधेड़ का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - man died in raebareli

यूपी के रायबरेली में बुधवार को एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अधेड़ का शव चारपाई के नीचे पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत.

By

Published : Sep 16, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 5:12 PM IST

रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर कोठइया गांव में उस समय सनसनी मचा गई, जब गांव के विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र के घर अक्सर आने वाले एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर पड़ा मिला. शव के पास ही सल्फास की गोलियां पड़ी हुई थीं. मामले में कयास लगाया जा रहा है कि गोलियां खाने से अधेड़ की मौत हुई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं शिक्षामित्र घर से नदारद मिलीं.

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत.

जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर कोठइया गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र के घर पीलीभीत जिले का रहने वाला सचिन कुमार अक्सर आता जाता था. कल रात भी वह उसके घर आया था. बुधवार की सुबह उसका शव चारपाई के पास पड़ा मिला. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

शव के पास ही सल्फास की गोलियां पड़ी हुई थी, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि मृतक की मौत सल्फास खाने से हुई है. वहीं घर में रह रही शिक्षामित्र मौके से गायब मिली. विद्यालय में जानकारी करने पर बताया गया कि वह 11 तारीख से छुट्टी पर हैं.

पुलिस ग्रामीणों से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि अधेड़ की मौत सल्फास खाने की वजह से हुई है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.

Last Updated : Oct 20, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details