रायबरेलीः सोमवार शाम को चंदौली जनपद के भटके मानसिक विक्षिप्त युवक को बच्चा चोरी की घटना से जुड़ा होने के शंका में डीह थाना के बाबूपुर गांव के लोगों ने जमकर पीटा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी. पुलिस ने गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उसके परिजनों से संपर्क किया गया. वहीं घटना से जुड़े दबंग ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
रायबरेली: भीड़ का शिकार बना मानसिक विक्षिप्त युवक, 8 गिरफ्तार - चंदौली जनपद
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते दिनों एक मानसिक विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने पीट दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
जिले में बच्चा चोरी की चार घटनाएं हुई थी
- चंदौली जनपद से भटकर एक मानसिक विक्षिप्त युवक जिले में पहुंच आया था.
- जिसे ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
- घटना में शामिल आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- एसपी का दावा है कि चारों प्रकरण में 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
- जिले में बीते दस दिनों में बच्चा चोरी की चार घटनाएं हो चुकी है.
पढ़ें-मुरादाबाद: बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 2 युवकों की जमकर की पिटाई
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST