रायबरेली : उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस का गढ़ रायबरेली भी इससे अछूता नहीं है. यहां संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं, मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.
रायबरेली में शुक्रवार को कोरोना से 6 लोगों ने गंवाई जान, 447 संक्रमित यह भी पढ़ें : भारत की स्थिति हमें बताती है कि कोरोना क्या कर सकता है : डब्ल्यूएचओ
जिले में एक्टिव केस 4147
दरअसल, रायबरेली में पहले चरण की कोरोना की लहर में मौतों की संख्या एक सैकड़ा ही पहुंची थी. हालांकि दूसरी लहर में मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बीते 24 घंटों में 447 लोग कोरोना से संक्रमित हुए जबकि 6 लोगों की मौत हो गई.
अब तक जिले में 11299 लोगों में कोरोना संक्रमण हुआ है. जिले में एक्टिव केस 4147 हैं. वहीं, 6968 लोगों का उपचार कर उन्हें ठीक किया गया. जिले में 184 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है. कोरोना महामारी के प्रभारी डीएस अस्थाना ने बताया कि संसधान व स्टाफ की कमी के चलते मौतें हो रहीं हैं.