रायबरेली: जनपद में बीजेपी के जिला इकाई प्रमुख के निर्वाचन को लेकर जबरदस्त गहमागहमी देखी जा सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर संगठन में गोलबंदी भी खुलेआम दिख रही है, हालांकि पार्टी ने इसको अपनी बढ़ती लोकप्रियता करार देते हुए अपने आप को सही मायनों में लोकतांत्रिक दल करार दिया है.
57 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
शहर के जिला पंचायत परिसर में प्रत्याशियों के नामांकन की सुविधा की गई थी. चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री बालचंद्र मिश्र और अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री अशोक वर्मा गोपार मोर्चा संभाले हुए थे. इस दौरान दिन भर पार्टी के भीतर जोड़-तोड़ की राजनीति देखने को मिली. भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष को लेकर क्रेज देखने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष समेत दो पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी नामांकन दाखिल किया.