उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए 57 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - रायबरेली में भाजपा जिलाध्यक्ष

रायबरेली जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर संगठन में गोलबंदी खुलेआम दिख रही है. सुबह से शाम होने तक कुल 57 प्रत्याशियों के नामांकन जमा किए जाने की बात सामने आई है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के चुनाव में 57 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

By

Published : Nov 22, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जनपद में बीजेपी के जिला इकाई प्रमुख के निर्वाचन को लेकर जबरदस्त गहमागहमी देखी जा सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर संगठन में गोलबंदी भी खुलेआम दिख रही है, हालांकि पार्टी ने इसको अपनी बढ़ती लोकप्रियता करार देते हुए अपने आप को सही मायनों में लोकतांत्रिक दल करार दिया है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के चुनाव में 57 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा.

57 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
शहर के जिला पंचायत परिसर में प्रत्याशियों के नामांकन की सुविधा की गई थी. चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री बालचंद्र मिश्र और अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री अशोक वर्मा गोपार मोर्चा संभाले हुए थे. इस दौरान दिन भर पार्टी के भीतर जोड़-तोड़ की राजनीति देखने को मिली. भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष को लेकर क्रेज देखने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष समेत दो पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी नामांकन दाखिल किया.

पूर्व जिलाध्यक्षों में आरबी सिंह और सुरेंद्र सिंह भी नामांकन का पर्चा दाखिल करने से खुद को रोक न सके. साथ ही पिछले वर्ष जुलाई माह से जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने वाले वर्तमान अध्यक्ष रामदेव पाल दोबारा से रेस में शामिल हुए है. खास बात यह रही कि इनमें दो महिला प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया. महिला प्रत्याशियों में सदर विधानसभा से प्रत्याशी रही अनीता श्रीवास्तव और किरण सिंह ने पर्चा भरा. महिला प्रत्याशी किरण सिंह ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के लिए निर्वाचित होना गौरव का विषय है. हालांकि यह कार्यकर्ताओं के ऊपर है कि वो किसे अपना अध्यक्ष चुनते हैं.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details