उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 197 नए संक्रमित - रायबरेली समाचार

मतगणना के दिन शारीरिक दूरी के मापदंडों का खुलेआम उल्लंघन आने वाले दिनों में और खौफनाक आंकड़ों की आहट दे रहा है. रविवार को रायबरेली में 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, साथ ही 197 नए संक्रमित मिले.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 3, 2021, 5:54 AM IST

रायबरेलीः जिले में रविवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 रही और 197 नए संक्रमित हुए. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 444 रही, लेकिन महामारी की मार से त्रासदी कम होती नजर नहीं आ रही है. दिनोंदिन कोरोना का कहर बढ़ रहा है. उल्टा जागरूकता के बाद भी लोग कोरोना से बचने के प्रोटोकॉल नहीं फॉलो कर रहे हैं. मास्क लगाने में भी लापरवाही बरत रहे हैं.

इन लोगों की हुई मौत
रायबरेली के जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि रविवार को शहर के इंदिरा नगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, बालापुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, अमावां निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति, सैनीपुर जगतपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, डिडौली निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हुई है. यह सभी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि शनिवार को 197 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 444 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर गए.

यह भी पढ़ेंः-1500 में मिल रहा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, वीडियो वायरल

लालगंज एसडीओ ने लिया L-2 अस्पताल का जायजा
लालगंज के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना स्थित कोविड के एल-टू अस्पताल वार्ड में भर्ती मरीजों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन मिलती रहे, इसके लिए एसडीएम ने स्वयं अस्पताल के एमजीपीएस प्रणाली का जायजा लिया. अस्पताल यूनिट के तकनीशियन से वार्डों को पाइपलाइन के जरिए दी जाने वाली सप्लाई की जानकारी ली. अस्पताल के ऑक्सीजन कंट्रोल रूम में सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनी के तकनीशियन के डेमो को देखकर सप्लाई प्रेशर को भी परखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details