रायबरेलीः जिले में रविवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 रही और 197 नए संक्रमित हुए. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 444 रही, लेकिन महामारी की मार से त्रासदी कम होती नजर नहीं आ रही है. दिनोंदिन कोरोना का कहर बढ़ रहा है. उल्टा जागरूकता के बाद भी लोग कोरोना से बचने के प्रोटोकॉल नहीं फॉलो कर रहे हैं. मास्क लगाने में भी लापरवाही बरत रहे हैं.
इन लोगों की हुई मौत
रायबरेली के जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि रविवार को शहर के इंदिरा नगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, बालापुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, अमावां निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति, सैनीपुर जगतपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, डिडौली निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हुई है. यह सभी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि शनिवार को 197 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 444 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर गए.