रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को जिले में 45 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. शहरी क्षेत्रों के साथ अब ग्रामीणों इलाकों में भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं.
वहीं जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. गुरुवार की आई रिपोर्ट में ज्यादातर संक्रमित शहरी इलाके में पाए गए हैं. इंदिरा नगर समेत गोरा बाजार, प्रगतिपुरम, निराला नगर, फिरोज गांधी नगर व तिलक नगर में मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
रायबरेली: 45 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, आकंड़ा पहुंचा 945 - रायबरेली में कोरोना से मरने वालों की संख्या
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में 45 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 945 हो गया है. जिले में अब तक कुल 599 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
45 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि.
जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 945 पहुंचा गया है. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 324 हो चुकी है. संक्रमण की चपेट में आने से अब तक जिले में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को स्वस्थ होने के बाद कुब 26 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ जिले में डिस्चार्ज होने वाली मरीजों का आंकड़ा 599 पहुंच गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST