रायबरेली: रायबरेली की सलोन पुलिस को मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के सम्राट ढाबे के पास चेकिंग के दौरान दो चार पहिया वाहनों से दो पिस्टल और तीन तमंचे मिले हैं. गाड़ियों से भारी मात्रा में कारतूस और गांजे की खेप भी बरामद हुई है. पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रायबरेली के रहने वाले हैं आरोपी
पकड़े गए चारों आरोपी रायबरेली जिले के ही रहने वाले हैं. वे लंबे समय से अवैध असलहे और गांजे की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि ये लोग मंत्री और नेताओं को अपना रिश्तेदार बताकर पुलिस पर दबाव भी बनाते थे. पुलिस इन्हें काफी दिनों से तलाश रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश की. घेराबंदी करके पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ लिया. गाड़ियों की तलाशी ली तो दो पिस्टल और तीन तमंचों के साथ ही भारी मात्रा में कारतूस और गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ.
भारी मात्रा में मिला गांजा
पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी से दो किलो पांच सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि हाल ही में उन्होंने कुछ लोगों को फोन कर वसूली भी की है. फिलहाल चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.