उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में कोरोना का कहर जारी, 39 नए पॉजिटिव मिले - रायबरेली में कोरोना के 39 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में रायबरेली जिले में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं. जिला चिकित्सालय के ईएमओ समेत 12 क्वारंटाइन चल रहे संदिग्धों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.

corona new case in raebareli
रायबरेली में कोरोना के 39 नए केस

By

Published : Jul 25, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जिले में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं. एक साथ नए कोरोना मामले आने के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति है. जिला चिकित्सालय के ईएमओ समेत 12 क्वारंटाइन चल रहे संदिग्धों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.

कोरोना के 39 नए केस
कोरोना रोकथाम को लेकर शासन- प्रशासन के सभी दावे विफल साबित होते दिख रहे है. तमाम प्रयासों के बावजूद जनपद में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को अब तक सबसे बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिले में एक साथ कोरोना के 39 नए केस सामने आए हैं. हालांकि शाम और देर रात तक संख्या में इजाफा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. लॉकडाउन के दिन इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाएं जाने से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया. वहीं प्रशासन ने फिलहाल इस पूरे मामले में चुप्पी साध ली है.


जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर चिकित्सक समेत महिला चिकित्सालय की हेल्थ वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही सीडीओ आफिस में तैनात कर्मचारी हो या जनपद न्यायालय परिसर चौकी में तैनात सुरक्षाकर्मी बड़ी तादात में कोरोना पॉजिटिव केस पाएं जाने से जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी सकते में दिख रहे है।

लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
शनिवार को पाएं गए 39 पॉजिटिव केस में से 12 संदिग्ध वो हैं, जो पहले से ही एलपीएस में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखे जा रहे हैं. वही सैयद रजा किला के भी 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं. शहरी क्षेत्र के प्रमुख मोहल्ले इंदिरा नगर में कंटेनमेंट जोन लगाएं जाने के बाद भी संक्रमितों की संख्या नहीं रुकी है. इस इलाके से भी तीन संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही निरालानगर और चक अहमदपुर में भी एक-एक संक्रमित मिले हैं. साथ ही लालगंज के सर्राफा मंडी में 2 और उसके नजदीक बेहटा कला गांव में भी एक संक्रमित पाया गया है. वहीं डलमऊ में भी एक पॉजिटिव मरीज मिला है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details