रायबरेली: जनपद में बुधवार को 37 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 710 हो चुकी है. 37 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि सीएमओ कार्यालय द्वारा की गई. संक्रमण बढ़ने से रोकने के दावों के बीच लगातार बढ़ रहे कोरोना पीड़ितों के आंकड़े कहीं हद तक जिले की भयावह सूरत बयान करते हैं.
रायबरेली में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, दो मरीज की मौत - रायबरेली की खबर
रायबरेली में बुधवार को एक साथ 37 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केस 710 हो चुके हैं.
जनपद रायबरेली पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की जद में घिरता नजर आ रहा है. प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में नए संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं. साथ ही कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा देखा जा रहा है. बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए सभी 37 लोगों में सीआईएसएफ जवान, स्टॉफ नर्स व शिक्षक समेत बड़ी संख्या में शहरी इलाके के लोग रहें, जबकि 2 संक्रमितों की मौत भी खबर सामने आई है. कोरोना का असर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नजर आ रहा है.
बुधवार को तीन दर्जन से ज्यादा पॉजिटिव केस आने के बाद से जिले में एक्टिव केस की संख्या 266 हो चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव केस 710 तक पहुंच गए. इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 17 से बढ़कर 19 हो चुकी है. हालांकि बुधवार को 25 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए.