रायबरेली: जिले में शुक्रवार को चार और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं क्षेत्राधिकारी महराजगंज रामकिशोर सिंह और एसीएमओ डॉ. खालिद रिजवान समेत 336 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिले में मौजूदा वक्त में 3945 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 2661 होम आइसोलेट हैं. इन चार मौत से जिले में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 228 पहुंच गई है.
कोरोना से जंग हार गए 4 संक्रमित
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि रेलकोच कारखाने के एल-2 अस्पताल में शुक्रवार को शहर के आचार्य द्विवेदी नगर निवासी 42 साल की महिला की मौत हो गई. इसके अलावा लालगंज के शक्तिनगर, राही क्षेत्र के मधुपुरी और सरेनी क्षेत्र के धूरीखेड़ा में भी एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. शुक्रवार को महराजगंज के सीओ की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है. वर्तमान समय में एल-2 में 195 और एम्स के एल-3 अस्पताल में 25 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 34,626 नए मामले, 332 मौतें