उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में 27 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार को 27 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इन मरीजों में 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 246 हो चुकी है.

जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 246 हो चुकी है.
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 246 हो चुकी है.

By

Published : Jul 18, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में शुक्रवार को 27 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं एक संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 246 तक पहुंच गई है.

जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 246 हो चुकी है.


रायबरेली जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन मरीजों में 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं बछरावां क्षेत्र से 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा शहरी इलाकों में राजकीय कॉलोनी व कहारों का अड्डा समेत प्रगति पुरम कॉलोनी में भी कोरोना संक्रमितों के पाए जाने की खबर है.

ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना की पैठ गहरी होती जा रही है. रोहनिया और बेहटा खुर्द में 3 संक्रमितों के पाए जाने के साथ ही जगतपुर, रसूलपुर और रामगंज में भी कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. कोरोना से जिले में अब तक 7 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. एक्टिव केसों की संख्या का आंकड़ा भी 86 हो चुका है. वहीं कुल पॉजिटिव केस भी 246 तक पहुंच चुके हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details