रायबरेली: जिले में शुक्रवार को 27 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं एक संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 246 तक पहुंच गई है.
रायबरेली में 27 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार को 27 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इन मरीजों में 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 246 हो चुकी है.
रायबरेली जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन मरीजों में 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं बछरावां क्षेत्र से 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा शहरी इलाकों में राजकीय कॉलोनी व कहारों का अड्डा समेत प्रगति पुरम कॉलोनी में भी कोरोना संक्रमितों के पाए जाने की खबर है.
ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना की पैठ गहरी होती जा रही है. रोहनिया और बेहटा खुर्द में 3 संक्रमितों के पाए जाने के साथ ही जगतपुर, रसूलपुर और रामगंज में भी कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. कोरोना से जिले में अब तक 7 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. एक्टिव केसों की संख्या का आंकड़ा भी 86 हो चुका है. वहीं कुल पॉजिटिव केस भी 246 तक पहुंच चुके हैं.