रायबरेली:कोरोनो की मार से जनपद भी अब कराहता नजर आ रहा है. महामारी को नियंत्रण में रखने के तमाम दावे बेअसर नजर आने लगे हैं. हालात इस कदर बिगड़ चुके है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जनपद में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं.
रायबरेली में कोरोना के 26 नए मामले आए सामने - रायबरेली में कोरोना के 26 नए मामले
यूपी के रायबरेली में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 561 हो गई है.
सीएमओ कार्यालय ने आंकड़े जारी कर बताया कि शुक्रवार को जनपद में 26 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में महाराजगंज सीएचसी के कर्मचारी के अलावा शहरी क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं.
शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के साथ जनपद में संक्रमितों की संख्या 561 हो गई है. वहीं छह पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना ने जनपद में 16 लोगों की जान ली है. फिलहाल रायबरेली में सक्रिय मामलों की संख्या 221 है. जनपद में 95 इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है.