उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कोरोना के मिले 24 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत - रायबरेली कोरोना पॉजिटिव

यूपी के रायबरेली जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को 24 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं एक शख्स की कोरोना से मौत भी हो गई.

कोरोना के मिले 24 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत.
कोरोना के मिले 24 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत.

By

Published : Aug 11, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली :जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को 24 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं एक शख्स की कोरोना से मौत भी हो गई.

अभी तक शहरी इलाके के लोग ही ज्यादा संक्रमित हो रहे थे. लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पैर पसारता नज़र आ रहा है. जो नए केस आए हैं उनमें प्रगतिपुरम मोहल्ले से 3 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही निराला नगर, फिरोज़ गांधी नगर व आईटीआई कॉलोनी में भी कोरोना के नए मामले मिले. ग्रामीण इलाकों में डीह के 3, परसदेपुर का एक, महाराजगंज के 2, डलमऊ, खीरों व जगतपुर में एक-एक संक्रमित पाए गए हैं. वहीं सलोन तहसील पंडित के पुरवा ग्राम निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई.

सोमवार को दो दर्जन से ज्यादा पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 312 हो चुकी है. कुल पॉजिटिव केस 854 तक पहुंच गया है. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 22 हो चुकी है. हालांकि सोमवार को 23 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज भी हो गये.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details