रायबरेली:देशभर की सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मेडिकल दाखिले को लेकर फेज-1 काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसी सत्र से रायबरेली एम्स में भी मेडिकल क्लासेस की शुरुआत होनी है. 4 जुलाई को संपन्न हुई फेज-1 काउंसलिंग में अब तक रायबरेली एम्स की 50 सीटों के सापेक्ष कुल 22 सीट पर छात्रों द्वारा डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बाकी बची सीटें भी फेज-2 के दौरान भरे जाने की उम्मीद है.
- एम्स के सभी सेंटरों में एडमिशन से जुड़ी काउंसलिंग प्रक्रिया को एम्स दिल्ली द्वारा साकार रूप दिया जाता है.
- रायबरेली एम्स में मेडिकल पढ़ाई का यह पहला बैच इसी सत्र से शुरू होना है.
- अगस्त माह से मेडिकल क्लासेज की शुरुआत होनी है.
- मेडिकल फैकल्टी के रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया को भी अंतिम रुप दिया जा रहा.
- एम्स रायबरेली प्रशासन इसी माह की 25 तारीख तक सभी फैकल्टी की तैनाती के दावे कर रहा है.