रायबरेली:जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में देर रात फतेहपुर की ओर से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में गिर गया, जिससे चालक और उसका साथी ट्रक में फंस गए और उनकी मौत हो गई. सुबह जब लोगों को दुर्घटना की जानकारी हुई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक काटकर दोनों के शव को बाहर निकाल. चालक और परिचालक बाराबंकी के रहने वाले थे. ट्रक मालिक को मामले की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई है.
रायबरेली: पुल की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरा ट्रक,दो की मौत - रायबरेली में सड़क हादसे में 2 की मौत
यूपी के रायबरेली के गेगासो में गंगा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ एक ट्रक नदी में गिर गया, जिससे ट्रक में सवार चालक और परिचालक की मौत हो गई.
रायबरेली में नदी में गिरा ट्रक.
क्या है पूरा मामला
- घटना जनपद केलालगंज क्षेत्र की है, जहां देर रात एक ट्रक गेगासो गंगा पुल पर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया.
- हादसे में ट्रक में सवार चालक और परिचालक की मौत हो गई.
- पुलिस ने बताया कि मृतक बाराबंकी के रहने वाले थे.
- मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाल लिया है.
- पुलिस के मुताबिक यह घटना चालक को नींद आने के कारण हुई.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST