रायबरेली: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बाजारों से लेकर सरकारी विभागों तक घुसपैठ करते हुए कोरोना ने जिले की हर तहसील में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी जिले में रफ्तार पकड़ती दिख रही है. शनिवार को जिले में 18 नए मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा की गई.
शनिवार की रिपोर्ट में ज्यादातर जद में आए लोग शहरी इलाके के हैं. इंदिरा नगर समेत गोरा बाजार, प्रगतिपुरम, निराला नगर, फिरोज गांधी नगर व तिलक नगर में कोरोना अपना गढ़ बनाने में कामयाब होता दिख रहा है. इन इलाकों में लगातार केस बढ़ने के साथ ही नए संक्रमितों का आना भी बदस्तूर जारी है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी लगातार संक्रमण बढ़ रहा है.
रायबरेली में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले हुए 986 - रायबरेली में नए कोरोना मामले
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. शनिवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 324 है.
![रायबरेली में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले हुए 986 new corona cases reported in raebareli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8436038-156-8436038-1597533592336.jpg)
शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार छत्तोंह के एक ही परिवार से 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही शिवगढ़ में भी दो संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा महराजगंज, लालगंज और सरेनी में भी कोरोना लगातार अपनी चपेट में लोगों को ले रहा है. शनिवार को पॉजिटिव केस आने के बाद से जिले में एक्टिव केस की संख्या 324 हो चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव केस 986 तक पहुंच गए. जिले में कोरोना से मरने की संख्या भी 23 हो चुकी है. कुल रिकवर्ड केस की बात करें तो संख्या 639 है.
ये भी पढ़ें:देशभक्ति के तरानों के साथ रायबरेली के इस दिव्यांग ने मनाया 74वां स्वाधीनता दिवस