उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: 13 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 203

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बुधवार को 13 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी मरीज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखते हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 203 हो चुकी है.

13 कोरोना के मिले नए मरीज.
13 कोरोना के मिले नए मरीज.

By

Published : Jul 23, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में बुधवार रात 13 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले के सभी तहसीलों में कोरोना की पैठ गहरी होती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी प्रशासनिक अमले में कोई सक्रियता नहीं दिखाई पड़ती है.

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीती रात बुधवार को 13 नए लोग कोरोना के शिकार हुए हैं. इन मरीजों में शहर कोतवाली क्षेत्र के 6, ऊंचाहार के 2, हरचंदपुर, गुरबक्सगंज व बछरावां थाना क्षेत्र के 1-1 मरीज शामिल हैं. वहीं कोरोना के चलते 2 मरीजों की मौत भी हो गई.

13 कोरोना के मिले नए मरीज.

वर्तमान में एक्टिव केसों का आंकड़ा 145 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना के चलते मौत के आंकड़ों में भी इजाफा देखा जा रहा है. शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. महिला को 3 दिन पहले ही इलाज के लिए लखनऊ में एडमिट कराया गया था. अब तक जिले में कोरोना के चलते 4 मौतें हो चुकी हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 203 हो चुकी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details