उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में नहीं थम रहा कोरोना, मिले 10 नए पॉजिटिव - corona latest news

यूपी के रायबरेली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के 10 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

etv bharat
जिले में मिले 10 नए कोरोना मरीज.

By

Published : Jul 25, 2020, 6:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला चिकित्सालय, विकास भवन के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को थोड़ा राहत भरा दिन रहा, जहां गुरुवार को 30 पॉजिटिव केस सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को केवल 10 पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि हुई है.

जिले में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है. शहरी क्षेत्र के ज्यादातर मोहल्ले कोरोना की जद में आते दिख रहे हैं. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि एक दो नहीं करीब आधा दर्जन सरकारी दफ्तर भी कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. हालांकि सप्ताह के अंत में लॉकडाउन होने के कारण राहत की उम्मीद जगी है.

एसपी ऑफिस भी बना कंटेनमेंट जोन
गुरुवार को ही जिला महिला चिकित्सालय को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद से शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी कंटेनमेंट जोन में तबदील किया गया है. पूरा परिसर सील कर दिया गया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक कई दिनों से कार्यालय में नहीं बैठ रहे थे.

गुरुवार और शुक्रवार को बड़ी तादात में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 377 पहुंच गई है, जिसमें से एक्टिव केस 134 हैं. जिले में कोरोना से अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details