रायबरेली:जमा धनराशि पर तीन प्रतिशत ब्याज, सिक्योरिटी के लिए गोल्ड और लखनऊ में प्राॅपर्टी के अनुबंध का लालच देकर शहर निवासी कुछ लोगों से 1.15 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई. एक प्राइवेट कंपनी के तीन डायरेक्टर के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. इस संगीन प्रकरण की विवेचना निरीक्षक अपराध शाखा को सौंपी गई.
लालच देकर जाल में फंसाया
रायबरेली शहर निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उनके साथ मटिहा निवासी शिव शंकर यादव, बिबियापुर के बृजेश त्रिपाठी, अमरनगर के फैजान और संदीप शुक्ल फरवरी 2018 में वीजीई मार्ट कंपनी से जुड़े. इसका ऑफिस कैनाल रोड पर एलआईसी ऑफिस के सामने खुला था. पीड़ित के अनुसार, कंपनी के डायरेक्टर शरद कुमार, हरिनाम सिंह यादव व सुनील कुमार यहीं बैठते थे. कंपनी के निदेशकों ने ऑफर दिया कि जो भी धनराशि आप कंपनी के खाते में जमा करेंगे, उसके एवज में प्रतिमाह तीन प्रतिशत ब्याज खाते में आ जाएगा. रुपयों की सिक्योरिटी के लिए गोल्ड या फिर लखनऊ में प्राॅपर्टी का अनुबंध किया जाएगा.