उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेलीः आदित्य हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 7 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 9 अक्टूबर को हुए आदित्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ढाबा मालिक सुरेश यादव से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

आदित्य हत्याकांड के सात आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 16, 2019, 9:43 AM IST

रायबरेलीःपुलिस ने जिले में 9 अक्टूबर को हुए आदित्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को ढाबा मालिक समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ढाबा मालिक सुरेश यादव ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिक्षक स्वप्निल ममगाई.

क्या था पूरा मामला
जिले में 9 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले आदित्य सिंह अपने तीन साथियों के साथ सोमू ढाबे पर खाना खाने गया था. खाना खाने के बाद पैसे के लेनदेन में मामूली विवाद शुरू हो गया था. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि आदित्य और ढाबे के कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई.

मारपीट के दौरान आदित्य के साथी मौके से भाग निकले. बाद में आदित्य अपनी बाइक लेकर भागा तो पीछे से कर्मचारियों ने उसका पीछा किया. हरचंदपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार आदित्य सिंह का पीछा कर रहे कर्मचारियों ने सफारी गाड़ी से उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद वह बाइक लेकर गिर गया. टक्कर लगने से आदित्य के सिर पर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत होने के बाद हमलावर ढाबा कर्मचारी वापस लौट आए.

सुबह मिला आदित्य का शव
सुबह जब लोगों ने हाईवे के किनारे आदित्य के शव को खून से लथपथ देखा तो परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने जब जानकारी की तो पता चला कि ढाबे पर खाना खाने के दौरान कर्मचारियों और आदित्य के बीच मारपीट हुई थी.

परिजनों ने आरोप लगाया कि सोमू ढाबे में पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई है, बाद में शव को हाईवे के किनारे फेंक दिया गया है. इसी आधार पर परिजनों ने ढाबा मालिक समेत सभी कर्मचारियों पर हत्या का मामला दर्ज करा दिया था और उनकी गिरफ्तारी के लिए पिछले पांच दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.

सात आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल पर बनाए गए मारपीट के वीडियो के आधार पर ढाबा मालिक समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा किया गया. गिरफ्तार ढाबा मालिक सुरेश यादव ने पूरी घटना को सिलसिलेवार पुलिस के सामने रखा, जिसके आधार पर पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने अभी सफारी गाड़ी और एक स्कॉर्पियो गाड़ी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली: आदित्य हत्याकांड में मृतक के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details