उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाली आरोपी महिला प्रयागराज से गिरफ्तार - प्रयागराज समाचार

देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली आरोपी महिला हीर खान को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हीर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

prayagraj police news
गिरफ्तार हीर खान

By

Published : Aug 25, 2020, 10:39 PM IST

प्रयागराज: देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली आरोपी महिला हीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हीर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद से ही हीर खान की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था. मंगलवार को प्रयागराज पुलिस ने हीर खान को गिरफ्तार कर लिया है.

रिश्तेदार के घर पर छिपी थी हीर खान
प्रयागराज एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद खुल्दाबाद पुलिस लगातार महिला की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को वह प्रयागराज अपने रिश्तेदार के घर में छिपी थी. पुलिस ने हीर खान को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया. देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला के ऊपर प्रयागराज और लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हीर खान को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसएसपी अभिषेक दीक्षित.

देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक की थी टिप्पणी
एसएसपी प्रयागराज अभिषेक दीक्षित ने बताया कि आरोपी हीर खान महिला ने कुछ दिन पहले यूट्यूब पर देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ वीडियो अपलोड किया था. आरोपित महिला हीर खान के खिलाफ प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर करके कार्रवाई की गई. इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने युवती को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details