उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज : बेरोजगारी और संविदा भर्ती के विरोध में सड़क पर उतरे युवक

यूपी के प्रयागराज में सरकारी नौकरियों के समूह ख व ग में नियुक्ति के लिए 5 साल संविदा पर काम करने के प्रस्ताव के विरोध में बेरोजगार युवक संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.

बेरोजगारी और संविदा भर्ती के विरोध में सड़क पर उतरे युवक.
बेरोजगारी और संविदा भर्ती के विरोध में सड़क पर उतरे युवक.

By

Published : Sep 15, 2020, 11:52 AM IST

प्रयागराज : योगी सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के समूह ख व ग में नियुक्ति के लिए 5 साल संविदा पर काम करने के प्रस्ताव का विरोध पूरे प्रदेश में हो रहा है. इसी क्रम में प्रयागराज के युवाओं ने भी बालसन चौराहे पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर सरकार विरोधी प्रदर्शन किए.

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार का विरोध करते हुए कहा कि सरकार ने वादा किया था कि वह बेरोजगार युवकों को नौकरी देगी. लेकिन सरकार बनने के बाद बेरोजगार युवकों को कभी पकोड़े तलने तो कभी कुत्ते पालने की सलाह दे रहे हैं. अब प्रदेश सरकार के द्वारा समूह ख व ग में 5 साल संविदा पर रखे जाने का प्रस्ताव लाया गया है. जो बेरोजगार युवकों के साथ अन्याय है. बालसन चौराहे पर भारी संख्या में मौजूद बेरोजगार युवकों को हटाने के लिए पुलिस ने पहले समझाने बुझाने का प्रयास किया. बाद में उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर पुलिस लाइन ले गई.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों को लेकर योगी सरकार बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. समूह ख व ग की भर्तियों में चयन के बाद 5 वर्षों तक संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करना होगा. इस दौरान हर छह माह में कर्मचारी का मूल्यांकन किया जाएगा और साल में 60 फीसदी से कम अंक पाने वाले सेवा से बाहर हो जाएंगे. लिहाजा 5 साल बाद उन्हीं को नियमित सेवा में रखा जाएगा जिन्हें 60 फीसदी अंक मिलेंगे. इस दौरान कर्मचारियों को नियमित सेवा के तहत मिलने वाले लाभ भी नहीं मिल सकेंगे. इसी को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details