उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई तस्वीर - CCTV murder video of Prayagraj

प्रयागराज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में किये गए कमेंट को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रयागराज में गोली मारकर हत्या
प्रयागराज में गोली मारकर हत्या

By

Published : Feb 10, 2021, 4:04 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 5:52 AM IST

प्रयागराज: जिले में शाहगंज थाना क्षेत्र के तकिया कब्रिस्तान के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में किये गए कमेंट को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर रविवार को अरमान नाम के युवक ने आबिद की गोली मार दी. गोली से घायल युवक की मंगलवार को मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

CCTV फुटेज
सीसीटीवी के वीडियो में साफ दिख रहा है कि अतरसुइया इलाके का रहने वाला आबिद अपने एक साथी के टहलते हुए अरमान के पास पहुंचता है. यहां पर दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है, जिसके बाद अरमान अपनी अवैध पिस्टल निकालकर सीधे आबिद के सिर में गोली मार देता है. सिर में गोली लगते ही आबिद जमीन पर गिर पड़ता है. इसके बाद अरमान उसके नजदीक जाकर दोबारा उसके सिर में गोली मारता है. आबिद के सिर में दो गोली दागने के बाद अरमान उसे मरा हुआ समझकर फरार हो जाता है.पुलिस ने आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी के बीच कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कमेंट करने के बाद विवाद हुआ था, जिसको लेकर उनके बीच काफी तनाव था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो आबिद को न मारता तो उस दिन वो उसे साथी के साथ मिलकर आबिद को ही मार देता. इसी वजह से उसने उसे गोली मार दी. पुलिस आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल और कारतूस बरामद की है.
Last Updated : Feb 10, 2021, 5:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details