उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में चचेरे भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - गंगापार एसपी धवल जयसवाल

प्रयागराज में जमीन के विवाद के चलते एक युवक को गोली मार दी गई. घटना फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गाय दूह रहा था युवक तभी पीठ में मार दी गोली
गाय दूह रहा था युवक तभी पीठ में मार दी गोली

By

Published : Jun 14, 2021, 10:19 PM IST

प्रयागराज:जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव में जमीन के विवाद में एक युवक को, परिवार के ही एक सदस्यों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. युवक को आनन-फानन में स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बाबूपुर गांव के राजेंद्र कुमार यादव के पुत्र अश्वनी कुमार उर्फ कज्जू गाय दूह रहा था, तभी प्रियांशु यादव पुत्र श्याम कुमार वहां पहुंचा और दोनों के बीच में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते कहासुनी विवाद का रूप ले ली. इसी बीच प्रियांशु ने उसे गोली मार दी. गोली अश्वनी के पीठ में लगी. मामला पारिवारिक था इस वजह से पहले इसको दबाया गया, पर जब मामला सीरियस होने लगा तो घटना की सूचना घंटों बाद फूलपुर पुलिस को दी गई.

सूचना पाते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया है. घटना के बारे में गंगापार एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इसे भी पढें:गडकरी की फिसली जुबान, बोले- खुशी है लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण गंवानी पड़ी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details