प्रयागराज:जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव में जमीन के विवाद में एक युवक को, परिवार के ही एक सदस्यों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. युवक को आनन-फानन में स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक बाबूपुर गांव के राजेंद्र कुमार यादव के पुत्र अश्वनी कुमार उर्फ कज्जू गाय दूह रहा था, तभी प्रियांशु यादव पुत्र श्याम कुमार वहां पहुंचा और दोनों के बीच में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते कहासुनी विवाद का रूप ले ली. इसी बीच प्रियांशु ने उसे गोली मार दी. गोली अश्वनी के पीठ में लगी. मामला पारिवारिक था इस वजह से पहले इसको दबाया गया, पर जब मामला सीरियस होने लगा तो घटना की सूचना घंटों बाद फूलपुर पुलिस को दी गई.