प्रयागराजःसंगम नगरी प्रयागराज (Sangam city Prayagraj) जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर बिजली का झटका लगने के बाद एक झुलसा हुआ युवक तड़पता दिखाई दिया. जिसको काफी देर के बाद रेलवे की तरफ से इलाज के लिए ले जाया गया. हालांकि इस मामले में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि युवक गुड्स यार्ड के पास करंट की चपेट में आया था. जहां से उसे प्लेटफॉर्म तक लाया गया. उसके बाद मेडिकल टीम उसे इलाज के लिए लेकर अस्पताल ले गयी. इस दौरान किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है.
प्रयागराज जंक्शन पर करंट से झुलसा युवक, पलटते हुए खुद ही स्ट्रेचर पर लेटा - प्लेटफॉर्म पर करेंट से झुलसा युवक
प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) के प्लेटफॉर्म पर करंट से झुलसा हुआ एक युवक दर्द से तड़प दिखाई दिया. जिसे रेलवे की मेडिकल टीम ने इलाज के लिए रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया है.
गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर करेंट से झुलसा हुआ एक युवक दर्द से तड़प रहा था. उस दौरान उसके आस पास रेलवे कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल के जवान खड़े देख रहे थे. थोड़ी देर तक युवक उसी हालत में प्लेटफॉर्म पर पड़ा तड़प रहा था. जिसके बाद रेलवे कर्मी और मेडिकल टीम वहां पहुंची. लेकिन कोई भी कर्मचारी जमीन पर रखे हुए स्ट्रेचर पर झुलसे हुए युवक को नहीं ले जा रहे थे. इसके बाद युवक खुद ही जमीन पर घिसटते हुए स्ट्रेचर पर लेटा. घायल युवक के स्ट्रेचर पर लेटने के बाद मेडिकल टीम इलाज के लिए अस्पताल ले गई. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल युवक की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. जिस वजह से वो ट्रेन के ऊपर चढ़ने पर हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया था. इसके बाद उसे रेलवे के गुड्स यार्ड से प्लेटफॉर्म तक लाया गया था. जहां से उसे इलाज के लिए रेलवे हॉस्पिटल भेजा गया.
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एच एस उपाध्याय (HS Upadhyay, Chief Public Relations Officer, North Central Railway) का कहना है कि घायल युवक गुड्स यार्ड में करंट की चपेट में आने से घायल हुआ था. जिसको रेलवे कर्मचारी इलाज के लिए प्लेटफॉर्म पर लेकर आये. जहां से रेलवे हॉस्पिटल को सूचना देकर मेडिकल टीम बुलायी गयी. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के किये अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान रेलवे कर्मियों की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गयी. बल्कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. हालांकि प्लेटफॉर्म पर जमीन में पड़े हुए घायल को घिसटते हुए स्ट्रेचर पर जाकर लेटने का वीडियो होने के बावजूद रेलवे को इस मामले में कोई संवेदनहीनता या लापरवाही नहीं दिखी.
यह भी पढ़ें-जापान में बिछाई जाएगी संगम नगरी में बनी मूंज की चटाई, पांच सौ कारीगर कर रहे तैयार