प्रयागराजः थाने में युवक को जमीन पर पटककर कैंची दिखाकर डराने-धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शहर से दूर कोरांव थाने का है. वॉयरल वीडियो में दिख रहा है कि थाने के अंदर हेड कांस्टेबल द्वारा एक युवक को जमीन पर पटककर लगातार कैंची दिखाकर डराते हुये दुर्व्यवहार किया जा रहा है. थाने के अंदर पुलिस की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच सीओ से करवायी गयी और उस सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रावाई की जा रही है.
शुरुआती जांच में करतूत उजागर
थाने के अंदर हुए इस दुर्व्यवहार की जांच सीओ मेजा से करवायी गई. सीओ की शुरुआती जांच के बाद सिपाही की करतूत उजागर हुई, जिसके बाद आरोपी हेड कांस्टेबल कृष्णानंद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच पूरी होने के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पत्नी की शिकायत पर युवक लाया गया था थाने
कोरांव थाना क्षेत्र की रहने वाली सोनी नाम की महिला ने अपने पति के खिलाफ शराब पीकर मारपीट और प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस आरोपी युवक आफताब को थाने उठा लाई थी, जहां पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर धारा 151 के तहत उसका चालान किया गया. उसी दौरान थाने में तैनात डेह कांस्टेबल ने आरोपी युवक को पत्नी के साथ मारपीट और डराने धमकाने की शिकायत की वजह से उसको सबक सिखाने के लिये डरवाया, लेकिन इस दौरान हेड कांस्टेबल थाने के अंदर मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ायी.