प्रयागराज:नैनी के सीओडी के समीप करंट से झुलसे युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने चाका ब्लाक के पास शुक्रवार को शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर जाम खुलवा दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने यातायात को सुचारु कराया.
नैनी कोतवाली क्षेत्र के सीओडी गेट के समीप एक विद्यालय के निकट निरंजन सोनी पुत्र राजू सोनी गुरुवार को करंट की चपेट में आने से झुलस गया था. घायल अवस्था में युवक को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई.
दोस्त ने फोन कर बुलाया था घर से
परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्त ने घर से फोन करके बुलाया और काम पर ले गया. इस दौरान करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया. उसे इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को नैनी चाका ब्लॉक रीवा रोड हाइवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया. परिजनों का कहना था कि दोस्त के खिलाफ एफआईआर कर उचित मुआवजा परिवार को दिलाया जाए. पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने परिजनों को शांत कराकर चक्का जाम खुलवाया. निरंजन सोनी 2 भाइयों में सबसे बड़ा था.