प्रयागराज :जिले के धूमनगंज अबुबकर पुर में 23 वर्षिय मानस ठाकुर की गोली लगने से मौत हो गई. शुकवार देर शाम मानस अपने दो दोस्तों के साथ इलाके के ही एक निर्माणधीन मकान में चला गया. इसी दौरान गोली चली और मानस घायल हो गया. मानस के दोस्त उसे स्वरूपरानी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर एसएसपी सिटी और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो सका कि गोली किसने चलाई है.
गोली लगने से युवक की मौत, दोस्तों पर हत्या की आशंका - Youth shot dead in prayagraj
प्रयागराज में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. मानस और उसके दो दोस्त एक निर्माणधींन मकान में गए थे. इसी दौरान फायरिंग हुई और मानस के सिर में गोली लग गई. मानस के दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. दोस्तों पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस घटना में शामिल एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-जमीन विवाद में अपनों ने ही कराया खून-खराबा, भाई की कर डाली हत्या
पुलिस की क्राइम ब्रांच को शक है की मानस और उसके दोस्त इस निर्माणाधीन मकान में पिस्टल की टेस्टिंग कर रहे थे इसी दौरान गोली चली होगी. पुलिस को एक सीसी टीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें मानस अपने दोस्तों के साथ जाता हुआ दिख रहा है. वहीं परिजनों ने मानसे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया की "देर शाम स्वरूप रानी अस्पताल से पता चला की धूमनगंज के अबूबकरपुर इलाके में एक युवक गोली लगी है, जिसे अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना में शामिल युवक सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
शुरुआती पूछताछ में हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. पुलिस को हत्याकांड में कुछ अहम सुराग मिले हैं. फिलहाल पुलिस का दावा है की जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.