उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - प्रयागराज अपराध खबर

यूपी के प्रयागराज में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव.

By

Published : Sep 5, 2020, 10:52 PM IST

प्रयागराज: जनपद के करछना तहसील में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला. यह खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं परिजन और ग्रामीण युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं.

ये हैं तथ्य

  • प्रयागराज के करछना तहसील में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला.
  • परिजनों ने बताया युवक फसलों की जानवरों से रखवाली करने गया था.
  • परिजन और ग्रामीण युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं.

जानें पूरा मामला
घटना करछना तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव निवैया चंदौली की है. यहां 18 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. युवक की पहचान शिव शंकर यादव पुत्र मनीराम यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक सुबह फसलों की जानवरों से रखवाली करने के लिए निकला था, काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा. जब कुछ ग्रामीण खेतों की ओर गए तो युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. इस पर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन और ग्रामीण युवक की हत्या की आंशका जता रहे हैं. पुलिस का कहना है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details