उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या - karchana police station

यूपी के प्रयागराज में जमीन विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

etv bharat
हत्या.

By

Published : Jul 4, 2020, 5:04 PM IST

प्रयागराज: जनपद में करछना थाना क्षेत्र के पथरहिया गांव में दो भाइयों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर छोटे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े भाई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पथरहिया गांव के रहने वाले राउरदीन पटेल के बड़े पुत्र रमेश चन्द्र पटेल और छोटे बेटे राम बहादुर पटेल के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. शनिवार की दोपहर में इसी बात को लेकर दोनों भाइयों की आपस में कहासुनी हो गयी. बात आगे बढ़ी तो छोटे भाई राम बहादुर पटेल ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े भाई रमेश चंद्र पटेल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर करछना थाना क्षेत्र की पुलिस सीओ करछना आशुतोष तिवारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से आरोपी को हत्या में प्रयुक्त बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

करछना क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि छोटे भाई ने बड़े भाई को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. बड़े भाई की मौत हो गयी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों भाइयों में जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details