प्रयागराज: घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में किशोरी को अकेला पाकर मनचले युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. युवक ने किशोरी के साथ उस समय दुष्कर्म किया जब किशोरी के मां-बाप गांव में मजदूरी करने गए हुए थे. किशोरी घर पर अपने छोटे भाई-बहनों की देखभाल कर रही थी.
प्रयागराज: किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म - prayagraj news
प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. युवती के मां-बाप ने आरोपी युवक के खिलाफ घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल, घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गांव के ही एक युवक ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया. युवक ने किशोरी के साथ उस समय दुष्कर्म किया जब वह घर में अकेली थी और युवक पीछे के रास्ते उसके घर में घुस आया. घटना से आहत किशोरी ने मजदूरी कर घर लौटे माता-पिता से अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया.
बेटी के साथ हुई अमानवीय घटना को सुनकर मां-बाप दंग रह गए. युवती के मां-बाप उसको लेकर घूरपुर थाने आए और घटना की लिखित शिकायत थाना प्रभारी घूरपुर से की. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर थाना प्रभारी ने आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत कर लिया है. पुलिस टीम आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.