प्रयागराजःसंगमनगरी में मारपीट का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हाथ में चापड़ लेकर एक शख्स को काट डालने की धमकी दे रहा है. युवक चापड़ से मारने के लिए उस शख्स को दौड़ाता हुआ भी दिख रहा है. आस-पास मौजूद लोग हाथ में चापड़ लिए हुए युवक को लगातार रोकने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो से संबंधित अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
प्रयागराज में चापड़ लेकर मारने के लिए युवक ने दौड़ाया, वीडियो वायरल - Prayagraj crime news
प्रयागराज में एक युवक हाथ में चापड़ लेकर एक शख्स को काट डालने की धमकी दे रहा है. युवक चापड़ से मारने के लिए उस शख्स को दौड़ाता हुआ भी दिख रहा है. इसका वीडियो वायरल है.
Etv Bharat
नोटः ईटीवी भारत वॉयरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंःदबंगो का कहर : दलित की झोपड़ी में लगाई आग, विरोध करने पर कर दी पिटाई