प्रयागराजः जिले में चुनाव के दौरान संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ के ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक लोग घायल हो गया. साइकिल सवार दो युवकों के गिरने पर ब्लास्ट हुआ है. जिसमें से एक की मौत हो गयी और एक घायल है.
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ये मामला जिले के करेली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. मृतक का नाम अर्जुन है, जो कोरांव गांव का रहने वाला है. जबकि घायल शख्स का नाम संजय है, ये भी उसी गांव का है.
एडीजी जोन प्रेम प्रकाश का दावा है कि जोन में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने प्रतापगढ़ के एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव और एक अन्य पार्टी के कार्यकर्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही प्रयागराज के करेली इलाके में हुए देशी बम फटने से एक युवक की मौत मामले में एडीजी ने कहा कि बम फटने की घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है.