उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या - प्रयागराज पुलिस

प्रयागराज के करछना केचुहा गांव में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है.

घटनास्थल पर जांच कर रही पुलिस.
घटनास्थल पर जांच कर रही पुलिस.

By

Published : Nov 15, 2020, 1:40 PM IST

प्रयागराज: जिले के करछना थाना क्षेत्र के केचुहा गांव में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार रात लगभग 9 बजे की है. सुबह मामले का पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों को युवक का शव नाले में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की गला रेतकर हत्या.

करछना थाना क्षेत्र के केचूहा गांव में कृष्ण मुकुट पटेल रहते हैं. उनका पुत्र मुकेश पटेल (19) शनिवार को गांव के बाहर निजी नलकूप पर पिता को भोजन देने गया था. भोजन देने के बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने युवक के मोबाइल पर फोन किया. कई बार कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला. सुबह लगभग 6 बजे के आसपास लोग शौच के लिए बाहर निकले, तो गांव के पास एक नाली में युवक की लाश पड़ी मिली. मामले का पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने देखा कि मुकेश की गर्दन पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

घटना की जानकारी होते ही एसओ करछना अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से लगभग 400 मीटर दूरी पर हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद हुई, जिस पर खून के निशान थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या की गई है. वहीं पुलिस हत्या से जुड़े बिन्दुओं पर जांच कर रही है. मृतक मुकेश गोवा में एक निजी कंपनी में काम करता था. दिवाली पर्व मनाने के लिए वह चार दिन पूर्व गोवा से अपने घर आया था. लेकिन देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details