उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: स्कूल में बम बना रहे युवक के उड़े दोनों पंजे, हालत गंभीर - bomb blast in prayagraj

खुल्दाबाद स्कूल के परिसर में तीन युवक बम बना रहे थे.तभी अचानक बम फट गया.बम फटने से एक युवक के दोनों हाथों की उंगलियां उड़ गई. पुलिस घायल युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खोजने में जुटी है.

घायल को अस्पताल ले जाते हुए

By

Published : Jun 17, 2019, 2:34 PM IST

प्रयागराज:खुल्दाबाद के भुसौली टोला स्थित छोटे लाल हेमा जूनियर हाईस्कूल के परिसर में देसी बम बांधते समय फट जाने से एक युवक के दोनों हाथ के पंजे उड़ गए. बम फटने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद युवक के दूसरे साथी स्कूल से भाग निकले. वहीं दूसरी ओर युवक दर्द से तड़पता रहा. सूचना मिलते ही खुल्दाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है. पुलिस स्कूल में बम फटने की जांच में जुटी है.

स्कूल में बम बना रहे युवक के दोनों पंजे उड़े
स्कूल परिसर में बना रहा था बम...
  • खुल्दाबाद स्कूल के परिसर में तीन युवक बम बना रहे थे.
  • अचानक बम फटने से युवक के दोनों पंजे उड़ गए.
  • पुलिस घायल युवक की आपराधिक रिकॉर्ड खोजने में जुटी है.
  • बम बनाने के समान में छर्रा, पत्थर, गिट्टी और मसाला एकत्रित करके रखे हुए थे.
  • युवक के हाथों के साथ शरीर के कई भागों में छर्रे धस गए हैं.


घायल युवक को बम बनाने की सामग्री के साथ स्कूल परिसर से बरामद किया गया है. घायल युवक को तुरन्त हॉस्पिटल भेजा गया. इसके साथ ही युवक से पूछताछ करने के साथ ही अन्य साथियों को पुलिस खोज रही है और स्कूल में कैसे युवक पहुंचे इसकी भी जांच पुलिस टीम कर रही है.

रोशनलाल, इंसपेक्टर खुल्दाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details