उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - प्रयागराज न्यूज

यूपी के प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र में बीते 11 अक्टूबर की देर रात सोते समय किए गए जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया था.

जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Oct 22, 2020, 4:41 AM IST

प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र के पियरी गांव में बीते 11 अक्टूबर की देर रात सोते समय किए गए जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत युवक का शव जैसे ही गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि कोरांव थाना क्षेत्र के पियरी गांव निवासी सत्यम उर्फ मोनू पुत्र हरि शंकर सिंह के सिर को बीते 11 अक्टूबर की रात धारदार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने काट दिया था, जिससे वह मरणासन्न हो गया था. सत्यम अपने घर से 100 मीटर दूर स्थित गोंड़ा पर सोने चला गया था, जहां उसके सोने के बाद पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर को बेरहमी से काटकर मृत समझते हुए चारपाई पर चादर से ढक कर फरार हो गए थे.

सत्यम की जेब में रखी 10 हजार की नकदी एवं 36 हजार रुपये का मोबाइल हमलावर उठा ले गए थे. इलाज के दौरान सत्यम ने दम तोड़ दिया. मंगलवार शाम को मृतक सत्यम का शव जैसे ही गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए थाना कोरांव, थाना मेजा, थाना मांडा और थाना खीरी की फोर्स मौजूद रही. पुलिस की मौजूदगी में युवक का दाह संस्कार कराया गया.

परिजनों की मांग पर इलाकाई पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन आरोप है कि पुलिस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे लगातार क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details