प्रयागराज: जिले के करछना थाना क्षेत्र के ग्रामसभा घीषन का पूरा मजरा परवरिया के पास गुरुवार को तेज रफ्तार कार ने दो पहिया सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम कर दिया.
हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम - परिजनों ने किया चक्का जाम
यूपी के प्रयागराज में गुरुवार को कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे घायल युवक को अस्पातल में भर्ती कराया गया. युवक की मौत से अक्रोशित परिजनों ने घंटों चक्का जाम किया.
बाइक को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, करछना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर में दोपहिया सड़क के किनारे बनी पुलिया में जा गिरी. बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृत युवक की पहचान दीपक पटेल के रूप में हुई है. घायल का नाम लालबाबू आदिवासी है.
दोनों युवक परवरिया के ही रहने वाले थे. जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने चक्का जाम कर दिया. सूचना पर एसडीएम करछना भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. परिजनों की मांग है कि गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही मृतक की पत्नी और बच्चों के के लिए सरकार की तरफ से मदद की जाए. एसडीएम ने परिजनों को मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ और चक्का जाम खुलवाया.