उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रयान-2 की सफलता के लिए 72 घंटे टॉवर पर रहा रजनीकांत, 3 दिन बाद पुलिस ने उतारा नीचे

यूपी के प्रयागराज जिले में एक युवक चंद्रयान-2 की सफलता के लिए नैनी पुल के टॉवर पर चढ़ गया. युवक का कहना था कि वह तपस्या करने टॉवर पर चढ़ा है. वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह युवक को नीचे उतारा.

नैनी पुल के टॉवर पर चढ़ा युवक.

By

Published : Sep 19, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 7:19 AM IST

प्रयागराज: नैनी थाना क्षेत्र के नए यमुना पुल के टॉवर पर तीन दिन से चढ़े युवक को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया. प्रयागराज में इतनी ऊंची हाइड्रोलिक मशीन न होने के कारण मशीन को वाराणसी से मंगाया गया. इस नजारे को देखने के लिए शहर की सारी भीड़ एकाएक पुल पर आ गई और लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ा.

शहर में घंटों लगा रहा जाम, देखें वीडियो.

कड़ी मशक्कत के बाद युवक को उतारा गयानीचे

  • युवक तीन दिन से बिना कुछ खाये-पिये नैनी पुल के ऊंचे टॉवर पर चढ़ा हुआ था.
  • युवक का कहना था कि जब तक चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का इसरो से संपर्क नहीं हो जाता तब तक वह इसी टॉवर पर तपस्या करता रहेगा.
  • तीन दिन बीत जाने के बाद प्रशासन की नींद खुली और और आनन-फानन में हाइड्रोलिक मशीन को बनारस से मंगाया गया.
  • इस पूरे घटनाक्रम को काबू करने में घंटों लग गए.
  • देखते ही देखते पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया.
  • प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा गया और नैनी पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में पुलिस का ऑपरेशन खुशी अभियान, अपनों से मिलेंगे बिछड़े बच्चे

यह युवक पहले भी गोशाला बनवाने और पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने जैसी मांगों को लेकर कई बार इसी टावर पर चढ़ चुका है. युवक मेजा का रहने वाला है और इसका नाम रजनीकांत है.
-आरएस मिश्रा, सीएफओ

Last Updated : Sep 20, 2019, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details