प्रयागराज: नैनी थाना क्षेत्र के नए यमुना पुल के टॉवर पर तीन दिन से चढ़े युवक को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया. प्रयागराज में इतनी ऊंची हाइड्रोलिक मशीन न होने के कारण मशीन को वाराणसी से मंगाया गया. इस नजारे को देखने के लिए शहर की सारी भीड़ एकाएक पुल पर आ गई और लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ा.
कड़ी मशक्कत के बाद युवक को उतारा गयानीचे
- युवक तीन दिन से बिना कुछ खाये-पिये नैनी पुल के ऊंचे टॉवर पर चढ़ा हुआ था.
- युवक का कहना था कि जब तक चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का इसरो से संपर्क नहीं हो जाता तब तक वह इसी टॉवर पर तपस्या करता रहेगा.
- तीन दिन बीत जाने के बाद प्रशासन की नींद खुली और और आनन-फानन में हाइड्रोलिक मशीन को बनारस से मंगाया गया.
- इस पूरे घटनाक्रम को काबू करने में घंटों लग गए.
- देखते ही देखते पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया.
- प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा गया और नैनी पुलिस के हवाले कर दिया गया.