उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सातवीं पेपरलेस होने वाली आर्थिक गणना के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन - ministry of forestry

यूपी के प्रयागराज में सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रिया वन्य मंत्रालय, सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की ओर से संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के आयोजन के दौरान कई अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.

सातवीं आर्थिक गणना के डिजिटलीकरण को लेकर हुई कार्यशाला.

By

Published : Sep 1, 2019, 2:30 PM IST

प्रयागराज: देश में पहली बार सातवीं आर्थिक गणना डिजिटल होने जा रही है. जिसको लेकर सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रिया वन्य मंत्रालय, सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की ओर से क्षेत्रीय स्तर पर संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान यूपी अर्थ संख्या विभाग डेस्क और सीएससी के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.

सातवीं आर्थिक गणना को लेकर कार्यशाला का आयोजन.

आर्थिक गणना के डिजिटलीकरण से लाभ

  • सातवीं आर्थिक गणना मोबाइल ऐप के जरिये होगी.
  • जिसका कार्य पूरा होने जा रहा है.
  • डिजिटल होने से आर्थिक गणना पेपरलेस हो जाएगी.
  • पेपरों पर गणना में काफी समय लगता था, जो अब नहीं लगेगा.
  • पहले गणना में गड़बड़ी हो जाती थी, अब ऐसा नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: पर्वतारोही दल ने यातायात को लेकर प्रयागराजवासियों को किया सचेत

पहली बार आर्थिक गणना का कार्य डिजिटल तरीके से किया जा रहा है. भारत सरकार के निर्देशानुसार अब यह कार्य सीएससी जन सेवा केंद्र संचालकों द्वारा किया जा रहा है. जिसको लेकर संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
शैलेन्द्र सिंह, जिला प्रबन्धक, सीएससी

ABOUT THE AUTHOR

...view details