प्रयागराज: देश में पहली बार सातवीं आर्थिक गणना डिजिटल होने जा रही है. जिसको लेकर सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रिया वन्य मंत्रालय, सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की ओर से क्षेत्रीय स्तर पर संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान यूपी अर्थ संख्या विभाग डेस्क और सीएससी के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.
आर्थिक गणना के डिजिटलीकरण से लाभ
- सातवीं आर्थिक गणना मोबाइल ऐप के जरिये होगी.
- जिसका कार्य पूरा होने जा रहा है.
- डिजिटल होने से आर्थिक गणना पेपरलेस हो जाएगी.
- पेपरों पर गणना में काफी समय लगता था, जो अब नहीं लगेगा.
- पहले गणना में गड़बड़ी हो जाती थी, अब ऐसा नहीं होगा.