उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के तहत छात्राओं को किया गया जागरुक - प्रयागराज समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बेटियों को लेकर हो रहे अपराध को रोकने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. इसके तहत फाफामऊ स्थित विद्यालय में छात्राओं को उनके अधिकारों और उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित

By

Published : Sep 1, 2019, 11:30 AM IST

प्रयागराज: जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रोबेशन अधिकारी प्रवीन कुमार ने फाफामऊ स्थित एक विद्यालय में छात्राओं को उनके अधिकारों और उनके लिए सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान छात्राओं से समस्या आने पर किसी तरह का संकोच न करने की अपील की और इसकी सूचना तुरंत घर या पुलिस वालों को देने का सुझाव दिया.

छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित.

विद्यालय में बेटियों को किया जा रहा जागरुक -

  • जिले में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत छात्राओं को जागरुक किया गया.
  • इस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना, किशोरी शक्ति योजना के बारे में बताया गया.
  • महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई.
  • कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्कूली छात्राएं सम्मिलित हुई.

इसे भी पढ़ें -कन्नौज: महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कर रही छात्राओं को जागरूक

'आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को उनसे जुड़ी योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया गया. इसके अलावा उनके लिए चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई. साथ ही समाज में पुरुष और महिला के बीच होने वाले अंतराल को कम करने के लिए बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी जागरूक किया गया.
- प्रवीन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details