प्रयागराज:महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध और उसके रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा महिला आयोग के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुन कर उन्हें सहायता प्रदान कर रही है. इसी के तहत सर्किट हाउस में महिला आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य के द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया.
सर्किट हाउस में महिला जन सुनवाई आयोजित-
- राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने सुनवाई में महिलाओं से जुड़े 20 मामलों पर कारवाई की गई.
- उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जाए.
- इसमें किसी भी प्रकार का ढीलापन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- शिकायती पत्रों प्रकरणों के निस्तारण की मॉनीटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से महिला आयोग के द्वारा की जा रही है.
- आज हुई सुनवाई के दौरान नवाबगंज करीमुद्दीनपुर की रहने वाली सुशीला देवी ने मारपीट की शिकायत की.
- इस पर आयोग सदस्य द्वारा जांच के निर्देश दिए गए.
- वहीं दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला सुनीता का मुकदमा दर्ज ना होने पर संबंधित थाने पर तुरंत इसका मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया.