अलीगढ़ हत्याकांड: हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश समाचार
अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं प्रयागराज में इसको लेकर एक महिला संगठन ने सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में महिलाओं के साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाओं और बच्चों ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की.
महिलाओं ने किया प्रदर्शन.
प्रयागराज:अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की हत्या से पूरे देश में आक्रोश है. देश भर में तमाम संगठन आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए तरह-तरह से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में एक महिला संगठन ने सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन किया.
- देश भर में अलीगढ़ के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है.
- संगठन हों या राजनीतिक पार्टियां सभी विरोध कर रहे हैं.
- सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
- इसी क्रम में महिलाओं के एक संगठन ने सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शन में महिलाओं के साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
- महिलाओं और बच्चों ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की.