उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: CAA कानून के विरोध में धरने पर बैठीं महिलाएं

यूपी के प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं ने CAA कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस कानून को रद्द करने की मांग की.

etv bharat
CAA कानून के विरोध में धरने पर बैठीं महिलाएं

By

Published : Jan 13, 2020, 10:45 PM IST

प्रयागराज: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी पूरे देश मे तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने CAA कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया.

CAA कानून के विरोध में धरने पर बैठीं महिलाएं

रोशन बाग स्थित मंसूर अली पार्क में महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि केंद्र सरकार लोगों को गुमराह कर बंटवारे की राजनीति कर रही है.

NRC के विरोध में देंगे अनिश्चितकालीन धरना

धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस सरकार के मन में पहले से खोट रहा हो, वो सरकार विदेशों में रह रहे अल्पसंख्यक के हितों की बात कर रही है. महिलाओं ने कहा कि सरकार अगर इस कानून को रद्द नहीं करती तो महिलाएं अनिश्चिचितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगी. सरकार ने एक काला कानून लागू किया है. इसका हम सभी मुस्लिम महिलाएं विरोध करती हैं.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: परीक्षा परिणाम को लेकर अनशन पर बैठे एलटी ग्रेड अभ्यर्थी

हिंदुस्तान हमारा है और हमारा ही रहेगा. हम नागरिकता के लिए कोई प्रूफ नहीं देंगे. आज हम सभी मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठी हैं, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
-सारा अहमद , प्रदर्शनकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details