प्रयागराजःमिशन शक्ति के तहत मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा महिला महिला कृषि गोष्ठी एवं पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन जनपद के 23 विकास खण्डो में किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 5415 कृषकों ने प्रतिभाग किया गया, जिसमें महिला कृषकों की संख्या 4461 थी.
कृषि गोष्ठी में महिला किसानों की समस्याओं का निस्तारण - प्रयागराज समाचार
यूपी के प्रयागराज के सभी खंडो में मिशन शक्ति के तहत महिला कृषि गोष्ठी एवं पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 5415 कृषकों ने प्रतिभाग किया गया, जिसमें महिला कृषकों की संख्या 4461 थी.
कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र नैनी के वैज्ञानिको एवं अन्य नोडल अधिकरियों द्वारा महिलाओ से संबंधित कृषि समस्याओं पर विस्तावपूर्वक चर्चा की एवं उनकी समस्याओं सुझावों पर अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में किसानों को कृषि विभाग तथा अन्य सहयोगी विभागों से मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इन योजनाओं में महिला कृषकों के लिए अनुदान से संबंधित जानकारी दी गई तथा उनकी संकाओं का समाधान किया गया. इन कार्यक्रमों में आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं की भी सहभागिता रही.
कार्यक्रम के दौरान ऐसे महिला कृषकों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन पत्र के साथ अपने अभिलेख भी उपलब्ध कराये. जिन महिला किसानों के पीएम किसान डाटाबेस में त्रुटियां थी, जिसके चलते उन्हें पीएम किसान निधि की किश्त नहीं मिल पा रही थी उसका निस्तारण कराया गया.