उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी, पौधों के रूप में मिला उपहार - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंची महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी. इसके एवज में सेना के जवानों ने रक्षा बांधने वाली हर बहनों को एक-एक पौधा भेंट किया.

रक्षा सूत्र बांधने पर जवानों ने महिलाओं को दिया पौधों का उपहार.

By

Published : Aug 11, 2019, 1:46 PM IST

प्रयागराज: रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आ रहा है. महिलाओं ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस अवसर पर प्रयागराज में महिलाओं ने कश्मीर में तैनात सेना के जवानों के लिए मिठाई और राखी भेजी. वहीं सेना के जवानों ने महिलाओं की इस पहल पर उन्हें पौधा देकर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उपहार देने की रस्म निभाई.

रक्षा सूत्र बांधने पर जवानों ने महिलाओं को दिया पौधों का उपहार.

महिलाओं ने सेना के जवानों को भेजी राखी-

  • जिले के सिविल लाइन के सुभाष चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया.
  • इसमें नमामि गंगे टास्क फोर्स से जुड़े सेना के जवानों ने हिस्सा लिया.
  • कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंची महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी.
  • इसके एवज में सेना के जवानों ने रक्षा बांधने वाली हर बहनों को एक-एक पौधा भेंट किया.
  • सेना के जवानों द्वारा पौधा देने का उद्देश्य प्रकृति को संरक्षण प्रदान करना है.
  • जिससे आने वाले समय में लोगों को शुद्ध हवा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details