प्रयागराज: धूप हो या रिमझिम बारिश, रास्ते पर भगवा रंग में सजे धजे कांवड़ियों की जुबां पर बोल बम ही है. इसी के सहारे वह मीलों पैदल चलकर बाबा धाम को जल चढ़ाते हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी कांवड़ ले जाने और भगवान शंकर को जल अभिषेक करने का उत्साह दिख रहा है.
प्रयागराज: कांवड़ लेकर बाबा का जलाभिषेक करने निकलीं महिलाएं - काशी विश्वनाथ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी कांवड़ ले जाने के उत्साह दिख रहा है. कांवड़ यात्रा में भक्ति के विविध रंग देखने को मिल रहे हैं. महिलाएं जल लेकर काशी विश्वनाथ और बैजनाथ धाम का दर्शन करके जल अभिषेक करने के लिए रवाना हो रही हैं.
प्रयागराज में उमड़ी कांवड़ यात्रीयों की भीड़
कांवड़ यात्रा का उत्साह-
- महिलाएं अपने परिवार के साथ आई हैं तो कहीं खुद अपना जत्था लेकर आई हैं.
- ये काशी विश्वनाथ और बैजनाथ धाम का दर्शन करके जल अभिषेक करने के लिए रवाना हो रही हैं.
- नारी शक्ति के अदम साहस और असीम भक्ति के आगे मीलों की दूरी भी कम नजर आती है.
- 'ओम नमः शिवाय', 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जय कारों के साथ बाबा धाम पहुंचती हैं.
- महिलाओं ने बताया कि अपने परिवार के यहां आई हैं और जल लेकर काशी विश्वनाथ में जल अर्पण करेंगी.
- पवित्र गंगा नदी में स्नान करके शिव की आराधना करके अपनी कावड़ यात्रा को प्रारंभ कर रही हैं.